शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

गड़खा प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव के शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान मिले और शहीद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 10:08 PM
an image

गड़खा. गड़खा प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव के शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान मिले और शहीद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने शहीद के परिजनों से मिल उनकी बातों को सुना. साथ ही कहा कि इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. इस दुख की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार आपके साथ है. केंद्र और राज्य सरकार से जो भी मदद होगी उसे पूरा किया जायेगा. जो चला गया उसकी भरपायी करना बड़ी मुश्किल होता है, वो लौट के नहीं आने वाला है. हमलोग इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज शहीद मो इम्तियाज के बहादुरी, साहस, कर्मठता की चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने पार्टी की ओर से शहीद के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी. इस अवसर पर पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असरफ अंसारी, जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सोनू सागर, प्रखंड प्रभारी प्रवीण कुमार राजन, राजेश सिंह, दिग्विजय पाण्डेय, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुलाम गौस, शमीम अहमद, अजय मांझी, दीपू आदि उपस्थित थे. तरैया थाने में अबतक 52 ने शस्त्रों का कराया सत्यापन तरैया. जिलाधिकारी सारण के निर्देश के आलोक में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने अबतक 52 शस्त्रों का सत्यापन किया. जबकि तरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 103 शस्त्रधारी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गृह विभाग व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व शस्त्रों का सत्यापन व लाइसेंसों की जांच करने का निर्देश दिया गया. 24 मई तक शस्त्रों के सत्यापन का अंतिम तिथि है. अब तक 52 शस्त्रधारियों ने थाने में शस्त्रों का सत्यापन करा चुके है. वहीं 10 शस्त्रधारी अपने शस्त्रों को छपरा में जमा करा चुके हैं. शेष 41 शस्त्रधारी अबतक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये हैं. थानाध्यक्ष ने चौकीदारों के माध्यम में शस्त्रधारियों को पूर्व में नोटिस भेजे जा चुके हैं. रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, एकनाली, दोनाली बंदूक का भौतिक सत्यापन, लाइसेंस जांच तथा गोली व कारतूसों की जांच व मिलान किया जा रहा है. शस्त्र का सत्यापन व जांच नहीं कराने वाले शस्त्रधारियों का अनुज्ञप्ति निलंबन या रद्द करने तथा शस्त्र जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version