Saran News : मकेर में दो सड़कों का मंत्री मंटू सिंह ने किया शिलान्यास

मकेर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ और पूजा-अर्चना कर किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 25, 2025 9:15 PM
feature

मकेर. मकेर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ और पूजा-अर्चना कर किया. उन्होंने बताया कि पहली सड़क छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 से कटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए जगदीशपुर जनता बाजार तक जायेगी. दूसरी सड़क एनएच-722 से फुलवरिया पंचायत के बढ़ई टोला होकर गुजरेगी. मंत्री ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से कस्बा मकेर, नंदन कैतूका, लच्छी कैतूका, तारा, अमनौर और फुलवरिया पंचायत के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास कर रहा है. अमनौर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. इस अवसर पर उपप्रमुख मैनेजर साह, भाजपा महामंत्री निरंजन शर्मा, जदयू अध्यक्ष सुचीन्द्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मंत्री के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version