एकमा. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बिछड़े हुए बच्चे को परिजनों से मिलवाया. जीआरपी पुलिस के जवान रामलाल यादव व विजय कुमार साह ने बताया कि गुरुवार के दिन अप मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के दौरान माता-पिता चले गये बच्चा छूट गया. जब ट्रेन जाने के पश्चात स्टेशन पर एक बच्चा रो रहा था. जहां स्टेशन पर स्थापित जीआरपी पुलिस ने उक्त बच्चा को अपराध नियंत्रण कक्ष में लाया जहां बच्चा से पूछताछ किया गया तो अपने बारे में बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी श्री ओमप्रकाश चौरसिया का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बताया. वह अपने पापा का मोबाइल नंबर भी बताया तो मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया. उसके पिता की जानकारी दी गयी. जहां पिता ने अपने परिजन कृष्ण कुमार बलिराम प्रसाद, ललन कुमार, राजेश कुमार ने स्टेशन पर पहुंचकर अपनी अपनी आधार कार्ड व मोबाइल नंबर सहित बच्चे से उन सभी व्यक्ति कि पहचान कराकर एक बॉड भरवाकर आयुष को परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें