Saran News : आपदा के दौरान दूरसंचार सेवाओं की बहाली के लिए मॉकड्रिल

Saran News : दूरसंचार विभाग बिहार लाइसेंस्ड सेवा क्षेत्र ने सारण जिले के सोनपुर में आपदा पर आधारित एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 9:16 PM
an image

छपरा. दूरसंचार विभाग बिहार लाइसेंस्ड सेवा क्षेत्र ने सारण जिले के सोनपुर में आपदा पर आधारित एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया. इस अभ्यास का उद्देश्य बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों का मूल्यांकन करना था. इस अभ्यास में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की. इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा राज्य आपात संचालन केंद्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे. अभ्यास का उद्देश्य परिचालन तत्परता का आकलन करना, विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना, और आपातकालीन परिस्थितियों में दूरसंचार सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करना था. यह मॉक ड्रिल दूरसंचार विभाग के अधिकारियों विनोद कुमार शर्मा आइटीएस, निदेशक, एमए हक आइटीएस, सहायक महानिदेशक, आलोक कुमार, सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी. जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सारण ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि एनडीआरएफ की ओर से शंभू सिंह, उपनिरीक्षक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version