Saran News : आपसी विवाद में हुई मारपीट में छह से अधिक लोग घायल

थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोली गांव में बुधवार की मध्यरात्रि आपसी विवाद ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By ALOK KUMAR | May 28, 2025 10:51 PM
feature

परसा. थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोली गांव में बुधवार की मध्यरात्रि आपसी विवाद ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सभी घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी पारिवारिक या पुराने आपसी रंजिश को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें लाठी-डंडों का भी प्रयोग किया गया. घायलों में सगुनी नट टोली निवासी सुनील नट का पुत्र विकास कुमार, सुकुल नट का पुत्र सुनील नट, झगु नट, सुनील नट की पत्नी रिंकू देवी, डब्लू नट की पत्नी पुष्पा देवी, सुरेन्द्र नट की पत्नी लैलुन देवी, सुरेन्द्र नट का पुत्र राजेश नट, गुड्डु नट और बसु नट का पुत्र रत्न नट शामिल हैं. इनमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया, जबकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर भी किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस संबंध मे अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बतायी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और आपसी विवाद को बातचीत से सुलझाने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि आपसी विवादों को समय रहते हल न किया जाए तो वे बड़ी हिंसा का रूप ले सकते है. प्रशासनिक स्तर पर पहल कर ऐसे मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने की दिशा में प्रयास जरूरी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version