परसा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारर टोला बथानी गांव में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपितों की पहचान मारर टोला बथानी गांव निवासी वकील राय की पत्नी रामपतिया देवी तथा उनके पुत्र जितेंद्र कुमार राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मारर टोला बथानी में अवैध रूप से देशी शराब रखी गयी है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में कुल आठ लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके से मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी. गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें