छपरा. गत वर्ष नवंबर-दिसंबर के बीच नगर निगम में बोर्ड की बैठक हुई थी. उस दौरान शहर में मल्टीलेवल पार्किंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति भी बन गयी थी.
शहर के मध्य में कराना है निर्माण
मल्टीलेवल पार्किंग परिसर का निर्माण शहर के मध्य में कराना है. चूंकि शहर के नगर निगम चौक, साहेबगंज, थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक, सरकारी बाजार, मौना, श्री नंदन पथ, योगिनियां कोठी रोड में सबसे अधिक पार्किंग की आवश्यकता है. इन इलाकों में प्रतिदिन पांच से आठ हजार छोटी-बड़ी गाड़ियां सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की जाती हैं, जिससे शहर आये दिन जाम लगा रहता है. नगर निगम ने स्थल चयन के लिए एक टीम भी गठित की है.कम जगह में अधिक वाहनों की हो सकेगी पार्किंग
क्या कहती हैं डिप्टी मेयर
रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है