saran news : मुजफ्फरपुर को मिला सोनपुर मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध
saran news : 32 लोगों को मिलेगा रोजगार, पार्सल प्रबंधन में आयेगी गति, ट्रेनों के डिटेंशन में होगी कमी
By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 8:36 PM
सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल संचालन को अधिक संगठित, कुशल और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध प्रदान किया गया है.
अनुबंध ””मेक इन इंडिया”” व ””आत्मनिर्भर भारत”” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप
मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि यह अनुबंध ””मेक इन इंडिया”” और ””आत्मनिर्भर भारत”” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप है. सोनपुर मंडल पार्सल प्रबंधन को दक्ष बनाने के साथ-साथ स्थानीय श्रमिक संगठनों को भी सशक्त करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. यह पहल यात्रियों, व्यापारियों एवं छोटे कारोबारियों को पार्सल सेवाओं की बेहतर, तेज और भरोसेमंद सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे रेल उपयोगकर्ताओं का भरोसा और संतुष्टि भी बढ़ेगी. सोनपुर मंडल भविष्य में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू कर स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने एवं रेलवे राजस्व में सतत वृद्धि की दिशा में प्रयत्नशील रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .