मकेर. थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान पिंकी देवी उम्र 19 वर्ष, पति राहुल कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतका की हाल ही में एक जून को शादी हुई थी और शादी के महज 14 दिन बाद ही उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. मृतका के पिता संतोष पासवान, जो भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के निवासी हैं ने आरोप लगाया है कि पिंकी की हत्या उसके पति राहुल कुमार और ससुराल वालों ने मिलकर दहेज के लिए की है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जब उन्होंने अपनी बेटी से बात करने के लिए फोन किया, तो ससुर ने यह कहकर बात टाल दी कि उसकी तबीयत बहुत खराब है. जब परिवार के सदस्य पिंकी के घर पहुंचे, तो देखा कि वह मृत पड़ी थी और घर के अन्य सदस्य फरार थे. मृतका की मां किरण देवी, भाई रवि कुमार, बहनें नितू देवी और चांदनी कुमारी, चाचा मन्तोष पासवान और दादा राम तपस्या पासवान का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार का कहना है कि पिंकी को प्रताड़ित किया जा रहा था और अब दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पिंकी की मौत छत से बांस की सीढ़ी के सहारे आलू उतारते समय गिरने से हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें