Home बिहार सारण Saran News : उड़ाही के बाद नाले का ढक्कन लगाना भूल गया नगर निगम

Saran News : उड़ाही के बाद नाले का ढक्कन लगाना भूल गया नगर निगम

0
Saran News : उड़ाही के बाद नाले का ढक्कन लगाना भूल गया नगर निगम

छपरा. शहर के थाना चौक, डाक बंगला रोड, शिशु पार्क रोड, अस्पताल चौक, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार रोड, काशी बाजार, गुदरी समेत कई प्रमुख इलाकों में मई माह में फुटपाथ से सटे नालों की सफाई के लिए स्लैब हटाये गये थे. पर सफाई के बाद नगर निगम द्वारा नालों पर स्लैब दोबारा लगाने की अनदेखी से अब रोजाना राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. खासकर स्कूल-कॉलेज के सामने बने नाले स्लैब विहीन होने के कारण छात्र-छात्राओं को सड़क पार करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जेसीबी से हटाये गये स्लैब टूटे, नालों में सुरक्षित आवागमन खतरे में

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले नगर निगम के सफाई कर्मचारी नालों के स्लैब को सावधानी से हटाकर सफाई करते थे और बाद में स्लैब वापस लगा देते थे, लेकिन इस बार जेसीबी मशीन से नाले खोदने के कारण कई पुराने स्लैब टूट गये. इसके अलावा जो स्लैब बच भी गये थे, उन्हें दोबारा नालों पर नहीं लगाया गया. इस वजह से लगभग सौ से अधिक स्थानों पर नालों पर स्लैब नहीं है और फुटपाथ के पास नाले खुले पड़े हैं. इससे राहगीरों को खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को गिरने का खतरा बढ़ गया है. फुटपाथ पहले से अतिक्रमित है, ऐसे में ज्यादातर लोग नालों के स्लैब पर चलकर सुरक्षित आवागमन करते थे. अब स्लैब हटने के कारण लोग मजबूरन फुटपाथ छोड़कर सड़क के बीच से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका और बढ़ गयी है.

पार्षदों ने की थी समस्या की ओर ध्यान देने की मांग

कुछ माह पहले नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने अधिकारियों को नालों की उड़ाही के बाद स्लैब फिर से लगाने और कई जगह जहां स्लैब पहले से नहीं थे, वहां नये स्लैब लगाने की मांग की थी. पिछले वर्ष नवंबर में भी कुछ जगहों पर नये स्लैब लगाये गये थे, लेकिन सफाई के दौरान उन्हें तोड़ दिया गया और अभी तक पुनः स्थापना नहीं हो सकी है.

जल्द ही कराया जायेगा मेंटेनेंस

कुछ माह पूर्व कई जगहों पर नालों पर नये स्लैब लगाये गये हैं. सफाईकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नालों की उड़ाही के बाद फिर से उस पर ढक्कन लगा दिया जाये. कुछ जगहों पर नाले स्लैब विहीन हो गये हैं. जिसका अविलंब मेंटेनेंस कराया जायेगा. इसके लिए निर्देश दिया गया है.रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version