Home झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ Seraikela Kharsawan News : जंगल से भारी मात्रा में केन बम और विस्फोटक बरामद

Seraikela Kharsawan News : जंगल से भारी मात्रा में केन बम और विस्फोटक बरामद

0
Seraikela Kharsawan News : जंगल से भारी मात्रा में केन बम और विस्फोटक बरामद

खरसावां. खरसावां के जंगलों में सुरक्षा बलों ने रविवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान खरसावां सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद किये हैं. रायजेमा के गोबरगोंता पहाड़ी के टॉप पर पुलिस को यह कामयाबी मिली. सर्च के दौरान 29 केन बम के अलावा करीब पांच किलो सफेद रंग का विस्फोटक बरामद हुआ. सुरक्षा बलों को 500 पीस जिलेटिन भी मिला. जिला पुलिस के अनुसार नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम व विस्फोटक रखे गये थे.

पुलिस ने सभी केन बम और विस्फोटकों को किया नष्ट

गोबरगोंता में पुलिस को मिले बम व विस्फोटक को जंगल में ही बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका हुआ. पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. रविवार को पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की. खरसावां के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिस जगह पर बम व विस्फोटक मिले वहां भौगोलिक दृष्टिकोण से पहुंचना काफी कठिन है. पूरा क्षेत्र घने जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है. यह इलाका खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में है. इसकी सीमा रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र से सटी है. इस मामले में पुलिस ने खरसावां थाना में मामला दर्ज किया है.

बरामद किए गए समान

– विस्फोटक ( सफेद रंग) : 5 किलोग्राम- केन बम : 29 (तीन किलो के 5 पीस, एक किलो के 14 पीस, 500 ग्राम के 9 पीस, 100 ग्राम के एक पीस)

– इलेक्ट्रिक डेटोनेटर: 500 पीस- कमर्शियल कोरडैक्स वायर – 9 बंडल (प्रत्येक 100 मीटर)

– इलेक्ट्रिक वायर : 4 बंडल- नेप्थोलीन गोली – 1 किलोग्राम

– सिरिंज – 66 पीस

अभियान दल में शामिल रहे :

खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां थाना सैट-01 के बल व सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version