पुलिस छानबीन में बोरे में बंद मिली मृत मवेशी बेलदौर. थाना क्षेत्र के तिलाठी सकरोहर पथ के चननदह बासा व सनसाईन पब्लिक स्कूल से महज सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फेंके गए बंद बोरे को देख सनसनी फ़ैल गयी. लोगों को आशंका थी कि उजले बोरे में किसी का शव रख उक्त स्थल पर फेंक दिया गया. जिससे सड़े गले शव की दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देकर मामले से अवगत कराया. सूचना पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने तत्काल एसआइ मो बदरूद्दीन को पुलिस बल के साथ उक्त स्थल भेजा. सूचना पर उक्त स्थल पहुंची पुलिस जब बंद बोरे को खोला तो उसमें किसी मवेशी का शव था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उक्त पथ के सिकंदर राम के घर समीप रविवार की अहले सुबह ही फेंके गये बंद बोरे से काफी बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि बोरे में किसी व्यक्ति का शव बंद कर फेंक दिया गया है. तत्काल बंद बोरे में शव मिलने की अफवाह फैल गयी. उक्त अफवाह फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उक्त स्थल पर उमड़ पड़ी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि बंद बोरे को खोला गया तो उक्त बोरे में एक मवेशी का शव बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें