Saran News : एक भी मुआवजा पेंडिंग नहीं रहना चाहिए, नहीं तो होगी करवाई : डीएम
Saran News : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी.
By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:37 PM
छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अधिनियम के अंतर्गत चल रहे मामलों, मुआवजा भुगतान, आश्रितों को पेंशन और नौकरी की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018 से 2025 के बीच अधिनियम के तहत कुल 2,455 मामले दर्ज किये गये, जिनमें से 2,101 मामलों में पीड़ितों या उनके आश्रितों को प्रथम किस्त के मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है.
345 मामलों में हुआ आपसी समझौता
बैठक में यह भी बताया गया कि 345 मामलों में आपसी संधि या सुलह के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया है. वहीं, वर्ष 2025 के नौ मामलों में प्रथम किस्त के मुआवजे का भुगतान लंबित है, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वर्ष 2025-26 में अभी तक 129 मामलों में कुल 84.19 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान किया गया है. मृत्यु के मामलों में 54 निकटतम आश्रितों को नियमानुसार पेंशन दी जा रही है, जिसका भुगतान माह अप्रैल 2025 तक पूरा किया जा चुका है.
तीन आश्रितों को मिली नौकरी, दो प्रक्रियाधीन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .