छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरू किये जाने को लेकर छात्र कल्याण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि पहले, दूसरे व तीसरे लिस्ट के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत जिन कॉलेजों में सीट उपलब्ध है. उसकी सूची विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जारी कर दी गयी. जिन छात्र-छात्राओं का नाम किसी कारण से पहली, दूसरी या तीसरी सूची में नहीं आ सका था. वैसे छात्र-छात्राएं दो से 10 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन भरे हुए आवेदन फॉर्म को री-सबमिट कर सकेंगे. इस दौरान छात्रों को कॉलेज तथा विषय बदलने का विकल्प भी दिया जायेगा. फार्म री-सबमिट करने के दौरान छात्रों से ऑनलाइन आवेदन का दोबारा शुल्क नहीं लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है. वह भी दो से 10 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें स्नातक में पहली, दूसरी व तीसरी मेधासूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों पर नामांकन का एक और अवसर उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया था. इसी के अंतर्गत दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों में करीब 19 हजार सीट कला तथा विज्ञान के विषयों में रिक्त हैं. इस बार स्नातक में नामांकन के लिए 44 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाइ किया था, जिसमें से 21 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. वहीं अब जो सीट बची है. उसके लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी इस संदर्भ में सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें