राम मंदिर का एक समय किया विरोध, अब हरिहर नाथ की शरण में

आगामी लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से जोर आजमाइश करने जा रही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण के हीं सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर जाकर आज पूजा अर्चना की और अपने चुनावी सफ़र से पहले बाबा हरिहर नाथ का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रोहिणी के साथ उनके […]

By Ravi Ranjan | April 1, 2024 7:04 PM
an image

आगामी लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से जोर आजमाइश करने जा रही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण के हीं सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर जाकर आज पूजा अर्चना की और अपने चुनावी सफ़र से पहले बाबा हरिहर नाथ का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रोहिणी के साथ उनके माता पिता यानी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बड़ी बहन मीसा भारती और दोनों भाई तेजप्रताप और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने कुछ समय पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान किया था।

रोहिणी की चुनावी शुरुआत सारण से

इस लोकसभा के चुनावी समर में रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। वहीँ लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती इस बार फिर से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन की ओर से चुनावी बिगुल फूँक चुकी हैं। सारण में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कल यानी मंगलवार से रोहिणी शहर की सडकों पर उतरेंगी। वहीँ इस कार्य से पहले उन्होंने सारण के हरिहर नाथ मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शहर में प्रवेश करते हीं जनता ने रोहिणी और पूरे लालू परिवार का भव्य स्वागत किया। साथ हीं उनके समर्थन में खूब नारेबाजी भी की।

खूब कर चुके हैं मंदिर का विरोध

सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आज पूरा लालू परिवार भक्ति के रस में ओत प्रोत दिखा। लेकिन इससे कुछ समय पहले हीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का उन्होंने पूरजोर विरोध भी किया था। तेजस्वी यादव ने तो ये तक कहा था कि जब अस्पताल की जरूरत होगी तो क्या मंदिर कभी उसे पूरा कर पायेगा या जब भोजन या रोजगार की आवश्यकता होगी तो क्या उनकी आपूर्ति मंदिरों से हो जायेगी!

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version