छपरा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा कचहरी स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह डाउन ग्वालियर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक सहरसा जिले का रहने वाला पूलो मेहता का पुत्र कामेश्वर मेहता बताया जाता है. इस संदर्भ में कचहरी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मृतक जेपी यूनिवर्सिटी में पियून का काम करता था और वह शहर में ही क्वार्टर लेकर रहता था. वहीं वह छुट्टी लेकर अपने घर सहरसा जा रहा था कि तभी ग्वालियर ट्रेन से गिर गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी के द्वारा जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गयी है. परिजन भी सहरसा से छपरा के लिए रवाना हो गए हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें