Saran News : बनियापुर के कराह दरगाही टोला में दो पक्षों की झड़प में एक की मौत, चार घायल

Saran News : बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह दरगाही टोले में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 52 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:51 PM
an image

बनियापुर. बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह दरगाही टोले में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 52 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक रामाशंकर प्रसाद टोले के ही निवासी थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 28 मई को गांव से निकली एक बारात के दौरान डीजे बजाये जाने को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी थी. उस समय विवाद को शांत करा दिया गया था, लेकिन शुक्रवार की रात वही पुराना विवाद दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की झड़प में बदल गया.

झड़प में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और धारदार हथियारों का प्रयोग

गांव पुलिस छावनी में तब्दील

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया. जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, एसडीओ, एसडीपीओ और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लायी.एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गांव की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. पुलिस ने झड़प के दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी लालझरी देवी ने पुलिस में फर्दबयान दर्ज कराते हुए 12 से अधिक लोगों को नामजद किया है. उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने उनके पति पर फरसे से प्रहार किया था.

शांति बहाली के लिए दोनों
पक्षों के बीच हुई बैठक

घटना के अगले दिन विद्यालय परिसर में सदर एसडीओ नितेश कुमार, एसडीपीओ राजकुमार, इंस्पेक्टर किरण शंकर, बीडीओ रमेन्द्र कुमार, सीओ दीनानाथ कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी एकत्रित हुए. दोनों समुदायों के बीच शांति बहाल करने हेतु बैठक आयोजित की गयी.

28 मई को डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version