Saran News : रिहायशी इलाकों से बेरोकटोक हो रहा सफेद बालू लदे वाहनों का परिचालन

Saran News : एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ जिले मे सख्त कार्रवाई जारी है.

By ALOK KUMAR | June 4, 2025 9:23 PM
feature

छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ जिले मे सख्त कार्रवाई जारी है. लेकिन भगवान बाजार थाना क्षेत्र में सफेद बालू का अवैध कारोबार भी बेधड़क हो रहा है. हर सुबह सैकड़ों की संख्या में सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि माफियाओं में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है.

पुलिस की गाड़ी की होती है रेकी

जानकारी के अनुसार बालू माफिया इतने शातिर है कि गश्ती पुलिस की गाड़ी के पीछे मोटरसाइकिल से रेकी करते रहते हैं. जिससे पुलिस की गतिविधि का पता लग सके. जिधर भी पुलिस की ड्यूटी रहती है उधर से ट्रैक्टर को ना ले जाकर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंचा देते हैं. हालांकि कई बार बालू माफिया से सांठगांठ के मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही कई बार रेकी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लेकिन उसके बावजूद भी सफेद बालू के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि एसएसपी ने बताया की बालू माफियाओं तथा बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में कार्रवाई की जाती है. उनके द्वारा पिछले एक साल में हुई कारवाई के आकड़ो की जानकारी भी साझा की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version