बनियापुर. गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. धनगरहा, रामधनाव एवं कामता पंचायत में काफी संख्या में कृषकों ने चौपाल में हिस्सा लिया. आत्मा के तत्वावधान में आयोजित चौपाल कार्यक्रम का उदघाटन रामधनाव एवं कामता पंचायत में नव नियुक्त प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुप्रिया रानी एवं कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक प्रवींद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रगतिशील कृषकों को सजीव पादप भेंट कर किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जैविक कृषि के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी एवं केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना फार्मर रजिस्ट्री का जिक्र करते हुए ””””राइट्स ऑफ रिकार्ड”””” एवं बकेटिंग के बारे में भी कृषकों के बीच जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित सहायक तकनीकी प्रबंधक अरमान हुसैन एवं अभिषेक कुमार सिंह, किसान सलाहकार प्रेम कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर ससमय एवं सहज तरीके से क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दी गयी. कृषि समन्वयक ने बताया कि अब खरीफ को शारदीय और रबी को बसंतीय नाम से जाना जायेगा. मिट्टी जांच एवं खेतों की उर्वर शक्ति अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु जैविक कृषि एवं प्राकृतिक कृषि के क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें