Saran News : 19 प्रखंडों में होंगे पंचायत चुनाव, तैयारी शुरू
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आगामी पंचायत उपनिर्वाचन और नगर पंचायत एकमा के उपमुख्य पार्षद पद के रिक्त स्थान के लिए चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी.
By ALOK KUMAR | June 17, 2025 11:08 PM
छपरा. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आगामी पंचायत उपनिर्वाचन और नगर पंचायत एकमा के उपमुख्य पार्षद पद के रिक्त स्थान के लिए चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों में तत्परता और गंभीरता से लग जाएं.
प्रतिदिन लिया जायेगा नामांकन का अपडेट
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे जिले के 19 प्रखंडों में चल रहे पंचायत उपचुनाव के संदर्भ में प्रत्येक दिन का नामांकन प्रतिवेदन संबंधित बीडीओ से प्राप्त करें. साथ ही सभी बीडीओ को इवीएम की आवश्यकता का आकलन कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. चुनाव कार्य को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कार्मिकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया गया. इसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आये.
कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का दिया गया आदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .