छपरा. स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण 2 उच्च विद्यालय में अत्यंत श्रद्धापूर्वक मनाया गया. विद्यालय के निर्माता कहे जाने वाले प्रधानाध्यापक पं सवलिया मिश्र का 44-45वां संयुक्त स्मृति समारोह. विशिष्ट व्यक्तियों एवं विद्वतजनों तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्र- छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति में संपन्न इस समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया. समारोह की शुरुआत नटराज संगीत कलाकेंद्र के संगीताचार्यो विवेक समदर्शी एवं विश्वनेक समदर्शी के निर्देशन में प्रस्तुत उनके शिष्यों के अत्यंत आकर्षक गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान तथा चित्ताकर्षक युगल नृत्य से हुये. समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ. यादव ने कहा कि पं. सवलिया मिश्र आजादी के उपरांत सारण जिले के शैक्षिक जगत के एक महान प्रेरणा स्त्रोत थे जिनका अनुकरण किया जाना आज के क्षरण के युग में और भी जरूरी हो गया है. प्रमुख अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने कहा कि जबतक यह भव्य विद्यालय शिक्षा का प्रकाश फैलाता रहेगा तबतक पं. सवलिया मिश्र की कीर्ति जीवित रहेगी.विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण की अध्यक्षता में संपन्न इस सारस्वत समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य विद्वानों ने शिरकत की जिनमें पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ कामेश्वर सिंह विद्वान, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रो. डॉ लालबाबू यादव, श्रीमती कश्मीरा सिंह, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अप्रा. आरक्षी उपाधीक्षक रामनाथ सिंह एवं स्थानीय पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें