छपरा. शहर के रावल टोला स्थित भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि परम पूज्य आध्यात्मिक सम्राट श्री श्री 1008 परमहंस दयाल अद्वैतानंद जी की यह भूमि है. छपरा में परमहंस दयाल समाधि स्मृति समारोह एवं पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम छपरा में सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे बजे तक आज आठ जुलाई को होने जा रहा है. सुबह आठ बजे से बजे से 10 बजे तक भजन-कीर्तन कार्यक्रम व उसके बाद तीन बजे तक प्रवचन एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जलपान, भोजन व प्रसाद का भी वितरण होगा. इस कार्यक्रम में देशभर से परमहंस दयाल जी से जुड़े लगभग 25 हजार से अधिक महात्मा, विद्वान एवं भक्त उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्म विद्यालय एंड आश्रम रौजा छपरा द्वारा परम पूज्य गुरुदेव महाराज जी के सानिध्य में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे शामिल होंगे. साथ ही महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा रणजीत सिंह सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता व सनातन धर्म को मानने वाले लोग उपस्थित रहेंगे. वहीं गुरुदेव महाराज के आदेश से छपरा से इस कार्यक्रम की तैयारी में भाजपा नेता श्री सिंह लगे हुए हैं. मौके पर सनातन प्रचारक वरिष्ठ समाजसेवी अरुण पुरोहित, नागली साहब मठ से जुड़े मनोज कुमार, नारायण जायसवाल, छपरा के प्रसिद्ध व्यवसायी जयप्रकाश गुप्ता, युवा समाजसेवी अमृत तिवारी, समाजसेवी बीके पांडेय, समाजसेवी शिवाकांत सिंह, संजय पुरोहित और रत्नाकर मिश्रा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें