saran news. धूप व गर्मी से सदर अस्पताल में 30% बढ़ी मरीजों की संख्या, काराेबार में आयी कमी

लगातार बढ़ रहे तापमान से लोग परेशान हैं. दो-तीन दिनों में तापमान 42 डिग्री को भी पार कर सकता है

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:38 PM
feature

छपरा. लगातार बढ़ रहे तापमान से लोग परेशान हैं. दो-तीन दिनों में तापमान 42 डिग्री को भी पार कर सकता है. इसके पहले 2017 में रिकॉर्ड 45 डिग्री तापमान जून में दर्ज किया गया था. धूप व गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल असर पड़ ही रहा है. खेती पर भी इसका असर दिख रहा है. इसके अलावा गर्मी ने कारोबार भी प्रभावित किया है. कड़ी धूप के कारण थोक मंडियों में खरीदारों की संख्या घटी है, जिस कारण व्यापारियों को भी कई स्तर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग लंबी दूरी की यात्राएं भी रद्द कर रहे हैं. छपरा से विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली बसों पर भी इसका असर देखने को मिला है. बस स्टैंड से पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली बसों में सुबह के समय ही यात्री दिख रहे हैं. दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या 60 फीसदी तक घट गयी है. रविवार को दोपहर एक बजे शहर के लगभग सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. फुटपाथ दुकानों पर भी ग्राहक नदारद दिखे.

उल्टी, पेट दर्द के मरीज बढ़े

कम खरीदार पहुंच रहे मंडी

बार-बार करनी पर रही सिंचाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version