छपरा. लगातार बढ़ रहे तापमान से लोग परेशान हैं. दो-तीन दिनों में तापमान 42 डिग्री को भी पार कर सकता है. इसके पहले 2017 में रिकॉर्ड 45 डिग्री तापमान जून में दर्ज किया गया था. धूप व गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल असर पड़ ही रहा है. खेती पर भी इसका असर दिख रहा है. इसके अलावा गर्मी ने कारोबार भी प्रभावित किया है. कड़ी धूप के कारण थोक मंडियों में खरीदारों की संख्या घटी है, जिस कारण व्यापारियों को भी कई स्तर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग लंबी दूरी की यात्राएं भी रद्द कर रहे हैं. छपरा से विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली बसों पर भी इसका असर देखने को मिला है. बस स्टैंड से पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली बसों में सुबह के समय ही यात्री दिख रहे हैं. दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या 60 फीसदी तक घट गयी है. रविवार को दोपहर एक बजे शहर के लगभग सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. फुटपाथ दुकानों पर भी ग्राहक नदारद दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें