Saran News : भटौरा-नारायणपुर सड़क पर गिरा पीपल का पेड़, आवागमन बाधित

Saran News : भटौरा-नारायणपुर सड़क पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा पीपल का पेड़ बारिश के दौरान गिर पड़ा, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 29, 2025 4:20 PM
an image

तरैया. प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत अंतर्गत भटौरा-नारायणपुर सड़क पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा पीपल का पेड़ बारिश के दौरान गिर पड़ा, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. पेड़ डेवढ़ी पैक्स गोदाम के समीप सड़क पर गिरा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि यह सड़क तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 को तरैया-अमनौर एसएच 104 से जोड़ती है और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है. पेड़ गिरने के कारण अमनौर की तरफ से आने-जाने वाले यात्रियों को नारायणपुर बाजार होते हुए सरेया प्रगति चौक से होकर भटौरा मुख्य सड़क की बजाय मढ़ौरा मार्ग से घूमकर जाना पड़ा. इसुआपुर, नेवारी, गवन्द्री, भटौरा जैसे गांवों से नारायणपुर होते हुए अमनौर, परसा, शीतलपुर के रास्ते पटना जाने वाले यात्रियों को भी लंबा रास्ता अपनाना पड़ा. पेड़ गिरने की घटना से बिजली के तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे स्थानीय विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही डेवढ़ी मुखिया प्रियंका सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इ दिलीप सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि बृज किशोर सिंह एवं अन्य स्थानीय लोगों ने संबंधित प्रशासन से सड़क पर गिरे विशाल पेड़ को जल्द हटाने और बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version