saran news : सड़क पर बढ़ा वाहनों का दबाब, जाम से दिनभर जूझते रहे लोग

saran news : बुधवार को शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. बिहार पुलिस की परीक्षा के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 4:23 PM
an image

एग्जाम सेंटरों पर उमड़ी भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्तभरत मिलाप चौक से जंक्शन मार्ग पेड़ गिरने से बंद

प्रतिनिधि, छपरा. बुधवार को शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. बिहार पुलिस की परीक्षा के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खासकर दरोगा राय चौक से लेकर भगवान बाजार तक लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लग गयी. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी कि एंबुलेंस को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए विपरीत दिशा से रास्ता अपनाना पड़ा. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रभारी रामबालक यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे और लगातार ट्रैफिक को सुचारू करने का प्रयास करते दिखे. दरोगा राय चौक पर यातायात सिपाही संतोष कुमार और वर्षा सक्सेना ने भी सक्रियता के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल करने का प्रयास किया. उनकी तत्परता से इमरजेंसी वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके. परीक्षा के कारण विभिन्न केंद्रों पर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी थी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से कुछ समय बाद स्थिति में सुधार देखा गया. जंक्शन जाने वाले रास्तों पर जाम लगा रहा. भरत मिलाप चौक से जंक्शन जाने वाली सडक पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा. मंगलवार को उस रास्ते में पेड़ गिरा था. जिसके बाद से उसे हटवाया नहीं गया.

कई इलाकों में सड़क जर्जर रहने से आवागमन बाधित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version