Saran News : नगरपालिका चौक से योगिनियां कोठी रोड तक जाम से कराह रहे लोग

Saran News : नगर पालिका चौक से योगिनियां कोठी रोड तक का रास्ता इन दिनों शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है

By ALOK KUMAR | June 3, 2025 8:34 PM
feature

छपरा. नगर पालिका चौक से योगिनियां कोठी रोड तक का रास्ता इन दिनों शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है. डबल डेकर पुल निर्माण कार्य के चलते इस रूट पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है. सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डबल डेकर निर्माण के कारण नगर पालिका चौक से मेवालाल चौक के बीच का रास्ता पूरी तरह बाधित है. ऐसे में सांढा ओवरब्रिज होते हुए योगिनियां कोठी रोड एकमात्र वैकल्पिक मार्ग बन गया है. इस रास्ते से होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश करने वाली छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां गुजर रही हैं, जिससे इस रूट पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है.

अतिक्रमण ने बिगाड़ी यातायात की व्यवस्था

इस मार्ग की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है. नगर पालिका चौक के पास होटल, मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे देर शाम तक वाहनों की कतारें लगी रहती हैं. चूंकि अधिकांश प्रतिष्ठानों के पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था नहीं है, इसलिए ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और ट्रैफिक बाधित होता है.

फुटपाथ भी दुकानदारों के कब्जे में, पैदल चलना हुआ मुश्किल

संयुक्त अभियान की तैयारी, इस बार वसूला जायेगा जुर्माना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version