छपरा. नगर पालिका चौक से योगिनियां कोठी रोड तक का रास्ता इन दिनों शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है. डबल डेकर पुल निर्माण कार्य के चलते इस रूट पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है. सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डबल डेकर निर्माण के कारण नगर पालिका चौक से मेवालाल चौक के बीच का रास्ता पूरी तरह बाधित है. ऐसे में सांढा ओवरब्रिज होते हुए योगिनियां कोठी रोड एकमात्र वैकल्पिक मार्ग बन गया है. इस रास्ते से होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश करने वाली छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां गुजर रही हैं, जिससे इस रूट पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें