कॉलेजों में 30 जुलाई तक होगा एडमिट कार्ड का वितरण31 जुलाई से शुरू हो रही है सत्र 2023-25 की परीक्षा
प्रतिनिधि, छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जुलाई को सुबह में जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड इसी दिन से कॉलेज में बंटना भी शुरू हो जायेगा. चुंकी यह परीक्षा 31 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में 30 जुलाई तक सभी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट दिया जायेगा.
संशोधित शेड्यूल पर ली जायेगी परीक्षा
परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है. पहले यह परीक्षा 28 जुलाई से सात अगस्त के बीच निर्धारित थी. लेकिन उक्त तिथि के बीच में ही सिपाही भर्ती परीक्षा की तिथि मैच होने के कारण परीक्षा विभाग ने फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन किया है. अब परीक्षा 31 जुलाई से 21 अगस्त के बीच नये शेड्यूल के अनुसार आयोजित होगी. 31 जुुुलाई को पहली व दूसरी पाली में सीसी वन, एक अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी टू, दो अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी तीन, पांच अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी फोर तथा छह अगस्त को पहली व दूसरी पाली में अनिवार्य एडिशनल सब्जेक्ट के पेपर वन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल तथा वायवा की परीक्षा 19 से 21 अगस्त के बीच पीजी विभागों में आयोजित होगी.दो केंद्रों पर निर्धारित है परीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है