saran news. महाविद्यालयों में निर्धारित शेड्यूल पर ली जा रही हैं पीजी की इंटरनल परीक्षाएं

कुछ कॉलेजों में पूर्व में इंटरनल परीक्षा ली जा चुकी है़, लेकिन अधिकतर कॉलेजों में अभी भी होनी बाकी है

By Shashi Kant Kumar | July 11, 2025 10:14 PM
feature

छपरा. पीजी सत्र 2023-25 फर्स्ट सेमेस्टर की इंटर्नल परीक्षा विभिन्न पीजी कॉलेज तथा जेपीयू के पीजी विभागों में अलग-अलग शेड्यूल पर ली जा रही है. कुछ कॉलेजों में पूर्व में इंटरनल परीक्षा ली जा चुकी है. लेकिन, अधिकतर कॉलेजों में अभी भी होनी बाकी है. इसका शेड्यूल क्रमवार जारी किया जा रहा है. राजेंद्र कॉलेज के कई विभागों में विगत एक सप्ताह से परीक्षा चल रही है. वहीं, 14 से 20 जुलाई के बीच अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विभागों में इंटर्नल परीक्षा ली जानी है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कॉलेजों में विभागवार बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी इंटरनल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है. पीजी में सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत फर्स्ट सेमेस्टर में सीसी-1, सीसी-2, सीसी-3, सीसी-4 व एडिशनल अनिवार्य विषयों के इंटरनल परीक्षा के अलावा वायवा की परीक्षा भी आयोजित की जायेगी.

15 जुलाई तक फॉर्म भरने की है तिथि

75 फीसदी उपस्थिति को लेकर विवि सख्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version