छपरा. पीजी सत्र 2023-25 फर्स्ट सेमेस्टर की इंटर्नल परीक्षा विभिन्न पीजी कॉलेज तथा जेपीयू के पीजी विभागों में अलग-अलग शेड्यूल पर ली जा रही है. कुछ कॉलेजों में पूर्व में इंटरनल परीक्षा ली जा चुकी है. लेकिन, अधिकतर कॉलेजों में अभी भी होनी बाकी है. इसका शेड्यूल क्रमवार जारी किया जा रहा है. राजेंद्र कॉलेज के कई विभागों में विगत एक सप्ताह से परीक्षा चल रही है. वहीं, 14 से 20 जुलाई के बीच अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विभागों में इंटर्नल परीक्षा ली जानी है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कॉलेजों में विभागवार बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी इंटरनल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है. पीजी में सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत फर्स्ट सेमेस्टर में सीसी-1, सीसी-2, सीसी-3, सीसी-4 व एडिशनल अनिवार्य विषयों के इंटरनल परीक्षा के अलावा वायवा की परीक्षा भी आयोजित की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें