छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा 23 जून से संशोधित शेड्यूल पर ली जायेगी. परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा 23 से 28 जून तक एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. पहले जो शेड्यूल जारी हुआ था. उसके अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होनी थी. लेकिन पूर्व के शेड्यूल में अब बदलाव कर दिया गया है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा विभिन्न पीजी कॉलेज तथा जेपीयू के सभी पीजी विभागों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित किया जा चुका है. इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पांच जून तक निर्धारित थी. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी परीक्षा फार्म का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद 15 जून तक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें