छपरा. सारण में होमगार्ड की बहाली को लेकर आज से फिजिकल फिटनेस जांच शुरू हो जायेगी. जिलाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मैदान में जाकर तैयारी के फाइनल समीक्षा की. ट्रायल भी लिया गया और देखा गया कि कहीं किसी तरह की कोई कमी तो नहीं है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट आज से शुरू हो जायेगी. जानकारी हो कि होमगार्ड के 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुये हैं. इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला तथा 02 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता की जांच आज से शुरू होगी और 21 जून तक चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें