Saran News : कंटेनर की टक्कर से रेवा गंडक पुल से नदी में गिरा पिकअप, एक की गयी जान

Saran News : एनएच-722 के रेवा गंडक पुल पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया.

By ALOK KUMAR | July 22, 2025 9:46 PM
an image

मकेर. एनएच-722 के रेवा गंडक पुल पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश से लीची जूस लेकर गुवाहाटी जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर पड़ी. पिकअप में चालक वैशाली निवासी गौतम कुमार और मालिक पप्पू कुमार सवार थे. हादसे के बाद चालक किसी तरह पिकअप से बाहर निकलकर ऊपर चढ़ गया और बेसुध अवस्था में पड़ा रहा, जबकि पिकअप मालिक पप्पू नदी में बह गया. मालिक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी मोहल्ला निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है, जो सब्जी लाने के लिए पटना मंडी जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त पप्पू पिकअप की छत पर बैठे हुए थे. सूचना मिलने पर डायल 112 की सरैया थाना टीम मौके पर पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए चालक को रस्सी के सहारे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए मकेर पीएचसी भेजा गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में परिजन उसे इलाज के लिए वैशाली ले गये. घटना के बाद पिकअप धीरे-धीरे पानी में डूबने लगा. अंदेशा था कि पिकअप मालिक वाहन के नीचे दबे हो सकते हैं. सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के पहल पर चार घंटे बाद एसडीआरएफ और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने क्रेन व मोटरबोट की मदद से पिकअप को नदी से बाहर निकाला. इसके लिए गोताखोरों ने नदी की बहती धारा में उतरकर पिकअप में क्रेन का क्लैम्प लगाया. पिकअप बाहर निकलने के बाद भी मालिक का पता नहीं चला. इसके बाद स्थानीय नाविकों और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब 11 बजे स्थानीय नाविक लखींद्र सहनी, बम साहनी और खुबलाल साहनी ने घटना स्थल से 300-400 मीटर दूर बहते पानी में पप्पू का शव बरामद कर सरैया पुलिस को सौंपा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version