मशरक. विश्व हैंडबॉल दिवस पर सोमवार को खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया. मशरक के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में हैंडबॉल खिलाड़ियों ने ग्राउंड को सजाकर केक काट खुशिया बांटा. खेल मैदान व बॉल, गोलपोस्ट का पूजा कर मिठाईया बांटी. मौके पर विद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार, शिक्षक सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह, शिक्षक अरुण कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय वरीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह दूजा कुमारी, दीपशिखा कुमारी, शबाना खातून, पुष्पा कुमारी राष्ट्रीय खिलाड़ी नसीमा परवीन, करिश्मा कुमारी, रिंकी कुमारी सहित अन्य थे. मौके पर सीनियर एवं जूनियर बालिका टीम में प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ. जिसमें जूनियर टीम विजेता हुई. विद्यालय प्राचार्य ने राष्ट्रीय हैंडबॉल में विजेता होने पर खिलाड़ियो को बधाई देते हुए विद्यालय परिसर में अभ्यास के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. विद्यालय परिसर में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक बालिका खिलाड़ियो के नियमित अभ्यास करने की सहमति दी. जिनका प्रशिक्षण शारिरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में कराने का आदेश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें