दाउदपर (मांझी). शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान शराब धंधेबाज का पीछा करने पर उसके परिजनों ने दाउदपुर पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, घटना में एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि घटना के बाद दाउदपुर समेत एकमा, रसूलपुर व छपरा मुख्यालय से पुलिस कर्मी पहुंच गये. उसके बाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, लेकिन उसके पहले आरोपी समेत उसके घर के सभी परिजन फरार हो चुके थे. इस संबंध में एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें