Saran News : पुलिस ने लूट की साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार

Saran News : नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By ALOK KUMAR | June 3, 2025 9:51 PM
feature

छपरा(कोर्ट). नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इस आपराधिक षड्यंत्र को विफल किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मई को दोपहर 1:30 बजे नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोनारपट्टी गली में तीन संदिग्ध युवक हथियारों के साथ एक सोना-चांदी की दुकान की रेकी कर रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान निखिल कुमार, पिता प्रेमनाथ चौधरी, निवासी पंकज सिनेमा गली, थाना नगर, जिला सारण को एक चाकू के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे और संकरी गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गये. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 304/25, धारा 307/313 बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी रही. इसी क्रम में मंगलवार को शेष दो अभियुक्तों अमन कुमार, पिता मंगल राय, निवासी पूर्वी दहियावा, जगदम्बा रोड, थाना नगर, जिला सारण और शिवम् कुमार, पिता संतोष सिंह, निवासी पंकज सिनेमा गली, थाना नगर, जिला सारण को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि मामले में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और इनसे जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version