मकेर. थाना क्षेत्र के एनएच 722 से महज 100 मीटर दूर पीर मकेर माली टोला गांव के समीप बूढ़ी माई स्थान के पास शुक्रवार सुबह मिले युवक उमेश बासफोर पुत्र किशनाथ बासफोर, निवासी मुकीमपुर की रहस्यमयी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. हालांकि 24 घंटे गुजरने के बावजूद हत्या के कारणों और दोषियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के ससुराल वालों और एक पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन वे पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अब पुलिस मृतक के परिजनों से औपचारिक आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है, ताकि प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके. मृतक की मां शारदा देवी, भाई रंजीत बासफोर और चाचा सुरेश बासफोर ने मकेर थाना पहुंचकर बताया कि उमेश हाजीपुर में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था और 12 मई को एक पारिवारिक शादी में भाग लेने अपने ससुराल आया हुआ था। तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि उमेश की पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध थे और वह इसका विरोध कर रहा था. संदेह इस बात को लेकर भी गहराता जा रहा है कि जिस युवक पर शक जताया जा रहा है, वह घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें