महाकुंभ से लौट रही मां की दिल्ली भगदड़ में चली गई जान, तीन बच्चों पर टूट पड़ा दुख का पहाड़
Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मृतकों में बिहार के सोनपुर की पूनम देवी भी हैं. वो कुंभ स्नान के बाद दिल्ली गई थी. जहां से लौटने के क्रम में वो भगदड़ का शिकार हो गईं.
By Anand Shekhar | February 16, 2025 4:25 PM
Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बिहार के 9 लोग भी शामिल हैं. इनमें से एक बिहार के सारण जिले की पूनम देवी भी हैं, जिनकी इस हादसे में जान चली गई. पूनम देवी (पति- मेघनाथ साह) के तीन बच्चे हैं और वह सोनपुर के गंगाजल गांव मिर्जापुर की रहने वाली थीं. वह करीब एक सप्ताह पहले कुंभ स्नान के लिए गई थीं. वहां से वह दिल्ली गईं, जहां वह अपनी बेटी के घर रुकीं. वह शनिवार रात ट्रेन पकड़कर घर लौटने वाली थीं, लेकिन भीड़ के दबाव के कारण स्टेशन पर मची भगदड़ में कुचलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पूनम देवी के तीन बच्चे हैं और उनके पति मेघनाथ साह हलवाई का काम करते हैं. परिवार के सभी लोग पूनम देवी के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी अचानक मौत से पूरा परिवार टूट गया है.
गांव में पसरा मातम
रविवार सुबह जैसे ही पूनम देवी की मौत की खबर गांव में पहुंची, मातम पसर गया. उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .