saran news : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों का जताया आभार

saran news : पेरोल समाप्त होने के बाद सोमवार को चले गये हजारीबाग जेल, दिवंगत भाई को याद कर रोते दिखे पूर्व सांसद

By SHAILESH KUMAR | July 21, 2025 9:21 PM
an image

मशरक. पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को हजारीबाग जेल जाने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपने दिवंगत छोटे भाई दीनानाथ सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए फफक कर रोने लगे. इस दृश्य को देखकर मशरक बरहिया टोला स्थित उनके आवास पर उपस्थित हजारों समर्थकों की आंखें नम हो गयीं. दुखी मन से परिजन छोटे भाई विधायक केदारनाथ सिंह, मदन सिंह, पुत्र पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, अभिलेश सिंह, भतीजा युवराज सुधीर सिंह, राजू सिंह, रितुराज सिंह सहित हजारों समर्थकों ने उन्हें विदा किया. इस दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सब लोग चाहे राजनीतिक, सभी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता, गांव के लोग, सारण कमिश्नरी सहित पूरे राज्य, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इस दुख की घड़ी में श्मशान से लेकर श्राद्धकर्म तक अपने फर्ज का निर्वहन किये हैं, उन सबों को आभार व्यक्त करता हूं और इसे कर्ज के रूप में स्वीकार करता हूं. अगर ईश्वर ताकत देगी, तो जीते जी कर्ज चुकाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि मरने के बाद आम आदमी को इतना सम्मान नहीं मिलता, जितना हमारे भाई को सम्मान मिला. इस सम्मान को हम कभी भुला नहीं सकते. लोगों की यह जो शक्ति मिली है, उससे लगता है कि अब जेल से आने में ज्यादा विलंब नहीं होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version