मशरक. पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को हजारीबाग जेल जाने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपने दिवंगत छोटे भाई दीनानाथ सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए फफक कर रोने लगे. इस दृश्य को देखकर मशरक बरहिया टोला स्थित उनके आवास पर उपस्थित हजारों समर्थकों की आंखें नम हो गयीं. दुखी मन से परिजन छोटे भाई विधायक केदारनाथ सिंह, मदन सिंह, पुत्र पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, अभिलेश सिंह, भतीजा युवराज सुधीर सिंह, राजू सिंह, रितुराज सिंह सहित हजारों समर्थकों ने उन्हें विदा किया. इस दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सब लोग चाहे राजनीतिक, सभी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता, गांव के लोग, सारण कमिश्नरी सहित पूरे राज्य, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इस दुख की घड़ी में श्मशान से लेकर श्राद्धकर्म तक अपने फर्ज का निर्वहन किये हैं, उन सबों को आभार व्यक्त करता हूं और इसे कर्ज के रूप में स्वीकार करता हूं. अगर ईश्वर ताकत देगी, तो जीते जी कर्ज चुकाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि मरने के बाद आम आदमी को इतना सम्मान नहीं मिलता, जितना हमारे भाई को सम्मान मिला. इस सम्मान को हम कभी भुला नहीं सकते. लोगों की यह जो शक्ति मिली है, उससे लगता है कि अब जेल से आने में ज्यादा विलंब नहीं होगा.
संबंधित खबर
और खबरें