छपरा. जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज स्वतंत्रता संग्राम के नायक और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से राज्यव्यापी बिहार बदलाव यात्रा की औपचारिक शुरुआत की. प्रशांत किशोर ने बताया कि यह यात्रा अगले 120 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे बिहार की 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और राज्य की राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक बदहाली पर चर्चा करते हुए जनसुराज को एक वैकल्पिक राजनीतिक विकल्प के रूप में प्रस्तुत करेंगे. सिताब दियारा पहुंचकर प्रशांत किशोर ने सबसे पहले जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर उनके पैतृक घर का दौरा किया. जेपी के घर की जर्जर हालत देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा जेपी के नाम पर उनके अनुयायी आज एसी में बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं और जिस मिट्टी ने देश को संपूर्ण क्रांति दी, वहां अंधेरा पसरा है. यह बेहद शर्मनाक है. हम सरकार से अपील करते हैं कि जनता से चंदा लेकर ही सही, लेकिन जेपी जी के घर में बिजली की रोशनी तो बहाल करें. प्रशांत किशोर ने दोहराया कि उनकी यह यात्रा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है. इसका उद्देश्य जनता के बीच जाकर व्यवस्था परिवर्तन की बात करना है, ताकि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में लाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें