छपरा. बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी ””””बिहार बदलाव यात्रा”””” के तहत आज जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले सुबह में अंबिका भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की. गड़खा में जनसभा के बाद उन्होंने रोड शो किया, जो छपरा के श्याम चौक से शुरू होकर काशी बाजार चौक, राजेंद्र कॉलेज, मीरा अस्पताल, छपरा स्टेशन आदि स्थानों से गुजरते हुए दारोगा राय चौक पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही उन्होंने शाम में जिले के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी की. सारण पहुंचने पर प्रशांत किशोर का बसंत बाजार चौक, मुरा चौक, गड़खा के चिंतामनगंज बाजार, रामपुर चौक, कदना बाजार, साधपुर चौक, फुलवरिया चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया. प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था. प्रशांत किशोर ने गड़खा के फ़ुर्सतपुर चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने शहीद चौक पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद इंद्रदेव चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जनसुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आये हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलिंडर और बिजली मिल रही है. लेकिन, जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने गड़खा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.
संबंधित खबर
और खबरें