छपरा. “लाखों रुपये का राजस्व देने वाले हथुवा मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ” शीर्षक से प्रभात खबर ने 31 मई शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया कि यह मार्केट लाखों रुपये का राजस्व देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है. खबर पढ़ते ही जिलाधिकारी अमन समीर ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर निगम को हथुआ मार्केट की दशा सुधारने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दे दिया.गौरतलब हो कि छपरा नगर निगम क्षेत्र का सबसे पुराना और व्यस्त हथुआ मार्केट पूरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. यहां न तो पार्किंग की व्यवस्था है, न साफ-सफाई, न शौचालय और यूरिनल और न ही पेयजल सुविधा उपलब्ध है. मार्केट का रंग-रोगन तक कभी नहीं हुआ है और अंदर रोशनी की भी भारी कमी है. इसके अलावा बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं के लिए न फीडिंग रूम की व्यवस्था है, न ही बैठने की पर्याप्त सुविधा. जगह-जगह जलजमाव, कूड़े-कचरे का अंबार और टूटी हुई फर्श लोगों को परेशान कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें