Saran News : हथुआ मार्केट में पार्किंग, सफाई व ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने की तैयारी

Saran News : जिलाधिकारी अमन समीर ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर निगम को हथुआ मार्केट की दशा सुधारने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दे दिया.

By ALOK KUMAR | June 1, 2025 10:08 PM
feature

छपरा. “लाखों रुपये का राजस्व देने वाले हथुवा मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ” शीर्षक से प्रभात खबर ने 31 मई शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया कि यह मार्केट लाखों रुपये का राजस्व देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है. खबर पढ़ते ही जिलाधिकारी अमन समीर ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर निगम को हथुआ मार्केट की दशा सुधारने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दे दिया.गौरतलब हो कि छपरा नगर निगम क्षेत्र का सबसे पुराना और व्यस्त हथुआ मार्केट पूरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. यहां न तो पार्किंग की व्यवस्था है, न साफ-सफाई, न शौचालय और यूरिनल और न ही पेयजल सुविधा उपलब्ध है. मार्केट का रंग-रोगन तक कभी नहीं हुआ है और अंदर रोशनी की भी भारी कमी है. इसके अलावा बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं के लिए न फीडिंग रूम की व्यवस्था है, न ही बैठने की पर्याप्त सुविधा. जगह-जगह जलजमाव, कूड़े-कचरे का अंबार और टूटी हुई फर्श लोगों को परेशान कर रही है.

ऐतिहासिक मार्केट पर निगम की बेरुखी

मार्केट की हालत को लेकर कई बार लिखा गया है निगम को पत्र

मार्केट की हालत को लेकर कई बार निगम को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब डीएम ने संज्ञान लिया है, तो उम्मीद है बदलाव जरूर होगा.सचिन कुमार सिंह, दुकानदारहम जिलाधिकारी से आग्रह करते हैं कि सबसे पहले ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाए, क्योंकि बारिश में दुकानों के अंदर पानी भर जाता है.सोनू कुमार, दुकानदार

सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा

मैंने प्रभात खबर में छपी खबर पढ़ी. यह आम जनता से जुड़ी हुई गंभीर समस्या है. नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि हथुआ मार्केट को सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त बनाया जाये. सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version