छपरा. सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा आगामी 24 मई को प्रस्तावित धरना तत्काल स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धनंजय पासवान के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद लिया गया. सिंह ने बताया कि संघ के धरना की घोषणा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी लंबी छुट्टी पर चले गये. जिसपर डीपीओ ने पहल करते हुए अपने कार्यालय कक्ष में वार्ता के लिए आमंत्रण दिया. वार्ता में बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा के बाद उन्होंने संघ को निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं को निष्पादित करने का लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद संघ ने भी फिलहाल आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. वार्ता में संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह के साथ आलोक कुमार सिंह, संजय कुमार, विकास कुमार, विजेंद्र कुमार विजय, शैलेंद्र राम, अनिल कुमार सिंह, निधि कुमारी, मनोरमा कुमारी, उपेंद्र कुमार सिंह, विजय किशोर सिंह, कुमार अमरेंद्र पांडेय, वीरेंद्र सिंह व कार्यालय कर्मी निरोज कुमार, रौशन सिंह, शशिभूषण सिंह, स्वामीनाथ आदि शामिल थे
संबंधित खबर
और खबरें