छपरा. प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 24 मई को प्रस्तावित धरना को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन की घोषणा की है. प्राथमिक संघ के प्रधान महासचिव दिनेश कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है. ज्ञात हो कि संघ द्वारा जिले के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप शीघ्र समाधान करने की मांग की गयी थी. साथ ही 20 तक समाधान नहीं होने पर आंदोलन में जाने की चेतावनी भी दी थी. माध्यमिक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि जिले के विशिष्ट शिक्षकों का महीनों से वेतन लंबित है. अभी तक सक्षमता पास बहुत से शिक्षकों का ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया, एचआरएमएस की प्रक्रिया, नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान, ईपीएफ खाते में वेतन कटौती के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं किया जाना आदि लंबित है. चिकित्सा अवकाश और मातृत्व अवकाश की बकाया राशि भी लंबित है. जिससे शिक्षकों में घोर निराशा है. अवकाश प्राप्त शिक्षकों की विभिन्न मद की राशि की निकासी में घोर अराजकता की जा रही है. संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अविलंब किया जाए ताकि शिक्षक तनावमुक्त हो कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके और सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ जफर हुसैन ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय अविलंब हमारी मांगों को पूरा करे. ताकि जिले के शिक्षक निश्चिंत होकर अपना कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि हम सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. और मांग करते हैं कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हमारी मांगों पर ध्यान देगा और समस्याओं का समाधान करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें