Saran News : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर उठाये सवाल

Saran News : सड़क से लेकर सदन तक चुनाव आयोग एवं एसआइआर के खिलाफ हम जमीनी लड़ाई लड़ेंगे तथा कभी भी गरीबों के हक को मिटाने नहीं देंगे.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:48 PM
Saran News : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर उठाये सवाल

मांझी. सड़क से लेकर सदन तक चुनाव आयोग एवं एसआइआर के खिलाफ हम जमीनी लड़ाई लड़ेंगे तथा कभी भी गरीबों के हक को मिटाने नहीं देंगे. यह बातें राष्ट्रीय युवा कांग्रेस बिहार के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बुधवार को पार्टी द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर बिहार के गरीब, मजदूर एवम बेरोजगार लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब किये जा रहे हैं. चूंकि सरकार यह जान चुकी है कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. सरकार को यह डर सताने लगा है कि गरीब मजबूर बेरोजगार लोग इस बार सरकार के पक्ष में वोट नहीं करने वाले हैं तो चुनाव आयोग के माध्यम से एक साजिश रचा गया कि मतदाता सूची से इनका नाम ही हटाकर उनकी नागरिकता को समाप्त कर दिया जाये. ना वोट देने का अधिकार रहेगा ना सरकार के खिलाफ वोट कर पायेगे. सभा से पहले घोरहट से एक रैली निकाली गयी जो फतेहपुर, मेहंदीगंज, मियां पट्टी, दक्षिण टोला, हसन अली बाजार तथा प्रखंड मुख्यालय से होते हुए मांझी के बहोरन सिंह के टोला स्थित विवाह भवन में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को पूर्व प्रखण्ड प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा, सारण के यूथ प्रमण्डल प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रिंस मिश्रा, सुभाष चंद्र भारती, अशोक मिश्रा,लालबाबू चौधरी, मुल्तान खान, सपना सिंह, भोली खान, बच्चा खान आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन नेहाल खान द्वारा किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version