
दरियापुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह को पुनः पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाये जाने पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को उनके आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता पहुंचे और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया. साथ ही मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा, रामानंद सिंह, पूर्व मुखिया हरि सहनी, मनोज गुप्ता, प्रमोद सिंह, बमबम सिंह, जीतेन्द्र गिरी, सुमंत बाबा, अर्जुन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने राकेश सिंह को बधाई दी और पार्टी नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, तथा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है