सारण में शादी की खुशियां मातम में बदली, दुल्हन के भाई समेत दो लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

Road Accident: सारण जिले के दिघवारा-अमनौर पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप बुधवार को ट्रक और कार के भी जोरदार टक्कर हो गयी. हस हादसे में दुल्हन के भाई समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 30, 2025 7:47 PM
feature

Road Accident: सारण में बुधवार को पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. बारातियों से भरी एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर निवासी धनंजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र निखिल राज उर्फ बमबम शामिल हैं, जो दुल्हन के इकलौते भाई थे. वहीं दूसरी मौत कार चालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह (33) की हुई.

सारण में भीषण हादसा

जानकारी के अनुसार, धनंजय सिंह की बेटी की शादी 29 अप्रैल को अमनौर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी रविरंजन के साथ संपन्न हुई थी. बुधवार की सुबह दूल्हा, दुल्हन और अन्य बाराती अमनौर लौट रहे थे, तभी भगवानपुर के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गये और सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपा गया

घायलों को पहले दिघवारा अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल राज को मृत घोषित कर दिया. घायल बारातियों में पीयूष कुमार (20), अविनाश सिंह (45) और शिशु शुक्ला (35) की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Also Read: Bihar Crime: घरेलू विवाद को सुलझाने गयी महिला दारोगा का बाल पकड़ कर घसीटा, पुलिस ने तीन को उठाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version