मांझी के आधा दर्जन मुहल्लों में होगा सड़क व नाला निर्माण

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये सरकार हर गली और मुहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है.

By AMLESH PRASAD | July 18, 2025 9:22 PM
an image

मांझी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये सरकार हर गली और मुहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है. नगर पंचायत में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर सरकार तेजी से काम कर रही है. मांझी नगर पंचायत में लगभग दो करोड़ की लागत से आधा दर्जन मुहल्लों में पीसीसी सड़कों तथा नाला का निर्माण किया जायेगा. इसकी जानकारी मुख्य पार्षद विजया देवी ने दी. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के विकास के लिए नगर प्रशासन लगातार काम कर रही. मांझी नगर पंचायत के इन सड़कों का पीसीसी तथा नाला का निर्माण कराया जायेगा. माझी नगर पंचायत अतर्गत वार्ड 8 जगदीस सिंह के दलाल से भोली खान के घर तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण कार्य होगा. मांझी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में शनिचरा बाजार से बीडीओ साहब डॉक्टर के क्लीनिक होते हुए मुख्य सड़क तक पीसीसी, मांझी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8, 9 एवं में ब्रहमबाबा से उत्तर टोला पंचम सिंह के घर होते हुए मनोज शर्मा के घर तक सड़क का पीसीसी एवं नाला निर्माण कार्य, नगर पंचायत मांझी अन्तर्गत वार्ड नौ के अन्तर्गत ब्रहमस्थान से कृषि विज्ञान केंद्र तक नाला निर्माण कार्य, मांझी नगर पंचायत वार्ड 12 ग्राम चौनपुर धनश्याम यादव के दलान से टी प्रिन्ट मिश्री के बर गाछ होते हुए परमात्मा यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. नगर पंचायत वार्ड छह ग्राम हसनअली बाजार नल जल पानी टंकी से सोनासती मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version