एनएच-531 पर बह रहा सीवर का पानी, जलजमाव से टूटी सड़क

जिस गड्ढे के कारण पटना से सीवान लौट रही आपात सेवा 108 की एंबुलेंस सोमवार को रसूलपुर चट्टी व चैनवा के मध्य केदार परसा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी और चारों चक्के ऊपर हो गये.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 10:04 PM
an image

रसूलपुर (एकमा). छपरा-सीवान एनएच-531 के किनारे बने सीवर साफ-सफाई के अभाव में जाम होकर महीनों से सड़क पर बह रहा है. नाली का पानी सड़क पर बहने से सड़क गड्ढे में तब्दील है जिस गड्ढे के कारण पटना से सीवान लौट रही आपात सेवा 108 की एंबुलेंस सोमवार को रसूलपुर चट्टी व चैनवा के मध्य केदार परसा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी और चारों चक्के ऊपर हो गये. शुक्र है कि उक्त एंबुलेंस पर चालक के सिवाय और कोई सवार नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच चालक को बाहर निकाला जो पुरी तरह सुरक्षित था और एंबुलेंस को सड़क से हटा यातायात को चालू किया. एसी/एसटी मामले में दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार परसा. थाना कांड संख्या 27/25 के मामले में दो नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी में शोभेपरसा गांव निवासी स्व हरवंश सिंह का पुत्र शत्रुघ्न सिंह एवं स्व मृत्युंजय सिंह का पुत्र पप्पू कुमार सिंह शामिल है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 11 फरवरी को भतीजी कोचिंग करने जा रही थी. उसी क्रम में थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव के समीप शोभेपरसा के युवक द्वारा भतीजी के साथ छेड़खानी की. भतीजी के शिकायत पर परिजनों से पूछताछ करने पर जातिसूचक गाली गलौज करने लगाये. जिसका विरोध करने पर लाठी डंडा तथा रॉड से सिर पर वार कर घायल करने का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर घायल अमर नाथ द्वारा थाना में सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version