छपरा. सावन की शुरुआत के साथ ही बाबा भोलेनाथ के भक्तों की आस्था का सैलाब छपरा जंक्शन पर उमड़ने लगा है. शुक्रवार को काठगोदाम से हावड़ा जा रही काठगोदाम, हावड़ा एक्सप्रेस, बलिया, सियालदह पूर्वांचल एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, छपरा-सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी. ट्रेन के स्लीपर, एसी और जनरल कोच सभी पूरी तरह कांवर यात्रियों से खचाखच भरे नजर आये. अधिकतर कांवरिये कंधों पर कांवर लिए, गेरुआ वस्त्र पहने और बोल बम के नारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. कई यात्री ट्रेन के फर्श पर बैठे नजर आये. जबकि, कुछ दरवाजों के पास खड़े होकर ही यात्रा करते दिखे. जंक्शन पर सुबह से ही कांवरियों की आवाजाही तेज रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती बढ़ायी गयी थी. यात्रियों की मदद के लिए रेलकर्मियों की ड्यूटी स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों में लगायी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें