Saran News : कोरोना के बढ़ते खतरे को देख सदर अस्पताल अलर्ट पर, तैयारियां पूरी
Saran News : देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्की बढ़ोतरी के बीच छपरा सदर अस्पताल भी पूरी तरह सतर्क हो गया है.
By ALOK KUMAR | June 3, 2025 9:39 PM
छपरा. देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्की बढ़ोतरी के बीच छपरा सदर अस्पताल भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नयी गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है, लेकिन संभावित चुनौती से निबटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि, हम स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारी ओर से सभी व्यवस्थाओं को अपडेट कर लिया गया है. अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं. साथ ही मेडिकल स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और हर स्तर पर निगरानी की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
गौरतलब है कि दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से बचने और सभी व्यवस्थाओं को अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिये थे. बैठक में छपरा के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीपीएम अरविंद कुमार को जिले में कोरोना की संभावित चुनौती से निबटने के लिए सभी आवश्यक इंतजामों की सतत निगरानी और रिपोर्टिंग का दायित्व सौंपा गया है. फिलहाल छपरा जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए पूरी एहतियात बरत रहा है. अस्पतालों में स्क्रीनिंग, आइसोलेशन वार्ड की तैयारी और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सदर अस्पताल को मिलीं दो नयी एंबुलेंस
छपरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करते हुए दो नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इन एंबुलेंसों को संभावित कोरोना मरीजों के त्वरित इलाज और सुरक्षित ट्रांसफर के मद्देनजर उपलब्ध कराया गया है. वर्तमान में सदर अस्पताल के पास कुल पाँच बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और एक नया शव वाहन उपलब्ध है. पूर्व में मौजूद एकमात्र शव वाहन जलालपुर में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी असुविधा हो रही थी. इसे देखते हुए तुरंत नया शव वाहन उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .