छपरा. सारण जिले को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और जनजागरूकता फैलाने के प्रयासों का नतीजा है. एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न आयु वर्गों में आयरन की कमी से होने वाले अनीमिया को कम करना है. इस कार्यक्रम के तहत आयरन-फोलिक एसिड की दवाओं का नियमित अनुपूरण किया जाता है, जिसमें सिरप, गुलाबी, नीली और लाल गोलियां शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार जिले का अनुपूरण अच्छादन बहुत ही संतोषजनक रहा है. वहीं डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि सरकारी विभागों के बेहतर समन्वय और लोगों की सहभागिता से संभव हो सकी है. अब लक्ष्य राज्यस्तरीय रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करना है.
संबंधित खबर
और खबरें